जमुई में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो नक्सली गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 02:38 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 02:38 PM (IST)
जमुई में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो नक्सली गिरफ्तार

जमुई। जमुई जिले के गरही व गिद्धेश्वर जंगल में सीआरपीएफ ने सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। इस दौरान नक्सलियों की भी गिरफ्तारी की गई। जंगल से विस्फोटक, बन बनाने के सामान, जिलेटीन तार सहित नक्सलियों के अन्य सामान भी बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों से गरही, गिद्धेश्वर और चरकापत्थर के जंगल में सीआरपीएफ व पुलिस बल द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया जिसमें यह सफलता मिली है। 13 सितम्बर की रात जमुई जिले के सीमरा ढाब के जंगल में सीआरपीएफ के ईको -7 बटालियन से मुठभेड में नक्सली संगठन के एरिया कमाडर दिनेश पंडित सहित तीन नक्सली मारे गए थे। इस घटना के विरोध में नक्सलियों द्वारा 18 सितम्बर को बंद का आह्वान किया गया था। सीआरपीएफ ने बंद के मद्देनजर गिरीडीह सीमा क्षेत्र में तीन दिनों तक लगातार सर्च अभियान चलाया।

chat bot
आपका साथी