अधिकारी की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिक करेंगे झंडोत्तोलन

बेगूसराय। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के आदेशानुसार महादलित मोहल्लों में झंडोत्तोलन किया जान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 04:10 PM (IST)
अधिकारी की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिक करेंगे झंडोत्तोलन
अधिकारी की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिक करेंगे झंडोत्तोलन

बेगूसराय। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के आदेशानुसार महादलित मोहल्लों में झंडोत्तोलन किया जाना है। इस अवसर पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पंपलेट के माध्यम से संबंधित विकास मित्र या स्थानीय शिक्षकों के द्वारा मोहल्ले में वितरित की जाएगी। इसके लिए महादलित मोहल्ले में अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जिसमें गढ़पुरा बीडीओ संजीत कुमार राम को टोला रजौड़, सीओ प्रेम कुमार शर्मा को मोची टोला कोरैय, सीडीपीओ रंजना कुमारी को मालीपुर चौक स्थित मुसहरी में और पीएचसी प्रभारी डॉ. पवन कुमार को मैसना मुसहरी स्थित महादलित मोहल्ले में झंडोत्तोलन के समय अपनी उपस्थिति में मोहल्ले के किसी वरिष्ठ लोगों से झंडोत्तोलन करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रखंड के चार पंचायतों के एक-एक मोहल्ले में अधिकारियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया जाना है जबकि बचे पांच पंचायतों में विकास मित्र की मौजूदगी में महादलित मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक झंडोत्तोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी