डिग्री कालेज की स्थापना तक जारी रहेगा संघर्ष : अभाविप

बेगूसराय। बखरी में डिग्री कालेज की स्थापना तथा मुख्यालय स्थित +2 तीनों विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 04:37 PM (IST)
डिग्री कालेज की स्थापना तक जारी रहेगा संघर्ष : अभाविप
डिग्री कालेज की स्थापना तक जारी रहेगा संघर्ष : अभाविप

बेगूसराय। बखरी में डिग्री कालेज की स्थापना तथा मुख्यालय स्थित +2 तीनों विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई शुरू होने तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर परिषद ने उच्च शिक्षा के सवाल पर शिक्षा जागरुकता मार्च का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के छात्रों और युवाओं ने शिरकत की। आंबेडकर चौक से निकाला गया मार्च विवेकानंद चौक होते हुए बाजार का भ्रमण कर मध्य विद्यालय बखरी के प्रांगण में सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा के मामले में बखरी की अनदेखी की गई है। राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में कॉलेज की स्थापना अधर में लटकी हुई है जबकि सरकार के स्तर से सभी तरह की प्रक्रिया 2014 में ही पूरी कर ली गई थी और राशि भी आवंटित है। भूमि चयन के पेंच में योजना फंसी हुई है जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व जिला प्रमुख नीरज नवीन ने कहा कि 2010 में ही बखरी के विद्यालयों को +2 का दर्जा मिला। भवन भी बने। लेकिन नामांकन व पढ़ाई आज तक शुरू नहीं हो सकी। पार्षद सिधेश आर्य ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बखरी में उच्च शिक्षा के प्रसार पर बल दिया। इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश राज, जय शंकर जायसवाल, संयोजक ¨प्रस ¨सह, सहमंत्री मनीष कुमार आदि ने कहा कि शिक्षा विभाग के नकारात्मक रवैये का खामियाजा इलाके के छात्रों को उठाना पर रहा है। इस ज्वलंत मुद्दे पर अभाविप आंदोलन का शंखनाद करेगी। मौके पर सुमन कुमार, महादेव केशरी, प्रदीप जायसवाल, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे। संकल्प सभा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

chat bot
आपका साथी