रचियाही में मैथिली गीतों पर खूब झूमे श्रोता

बेगूसराय। छठ महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार की शाम युवा कला मंच, रचियाही न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:59 PM (IST)
रचियाही में मैथिली गीतों पर खूब झूमे श्रोता
रचियाही में मैथिली गीतों पर खूब झूमे श्रोता

बेगूसराय। छठ महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार की शाम युवा कला मंच, रचियाही नया टोल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एएसपी सह एसडीपीओ सदर मनोज तिवारी, एसडीओ सदर संजीव कुमार चौधरी, रजनीकांत पाठक, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, नाट्य निर्देशक गणेश गौरव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर एएसपी ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से समाज में शांति का वातावरण बनता है। रचियाही से मेरा पुराना सामाजिक रिश्ता रहा है। आज इस उपलक्ष्य पर आप सभी को बधाई देता हूं। आयोजकों द्वारा मनोज तिवारी को आइपीएस कैडर में प्रमोशन मिलने की खुशी में विशाल माला पहनाकर बधाई दी गई। एसडीओ ने भी आयोजन समिति तथा कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कलाकारों को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य भूमिपाल राय कर रहे थे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा जदयू नेता मुकेश राय, रंगकर्मी गणेश गौरव, संतोष कुमार, सुरेंद्र राय, विकेश कुमार, टुनटुन, निरंजन, नीतीश, संजीव, रंजीत, राकेश, राजेश, पलटन, सौरभ, मुकेश, ब्रह्म कुमार ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में नृत्य अनुष्का राज, गायन वंदना सिन्हा, संगीता राज, रुपेश कुमार आदि के द्वारा मैथिली गीत प्रस्तुत किया गया। लोक गायिका वंदना सिन्हा के एक से बढ़कर एक छठ गीत ने लोगों को खूब झूमाया। मिथिला की लोक परंपरा पर आधारित झरनी धुन व नृत्य पर लोग झूमते रहे।

chat bot
आपका साथी