बिहार में मुंगेर के बाद अब बेगूसराय से जुड़े AK-47 के तार, चार तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर के बाद अब बिहार के बेगूसराय जिले में एसटीएफ और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एके-47 रायफल के साथ चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 02:24 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 02:24 PM (IST)
बिहार में मुंगेर के बाद अब बेगूसराय से जुड़े AK-47 के तार, चार तस्कर गिरफ्तार
बिहार में मुंगेर के बाद अब बेगूसराय से जुड़े AK-47 के तार, चार तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय [जेएनएन]। मुंगेर के बाद अब बिहार के बेगूसराय से भी एके- 47 का लिंक जुड़ गया है। आज सुबह पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर एके-47 के साथ चार हथियार तस्‍करों को बेगूसराय के एक मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्‍कर नक्‍सलियों की मदद से इस एके-47 रायफल को बेचने की फिराक में थे।

मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय निवासी दिलीप सिंह ने नक्सलियों से एके-47 बेचने की डील की थी और इसकी भनक एसटीएफ की टीम को लग गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से एसटीएफ कर्मी नक्‍सली बनकर दिलीप सिंह से सौदा करने पहुंचे और एके-47 रायफल को लेकर बात की। जैसे ही बात का खुलासा हुआ टीम ने दिलीप सिंह सहित अन्‍य तीन तस्करों को धर दबोचा। 

फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की टीम जिले में अन्‍य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है। इससे पहले मुंगेर से पुलिस को छापेमारी में एके-47 रायफल की बड़ी खेप मिली थी। इस खेप के बाद हथियार के नक्सल और उग्रवाद समेत आतंकी हमलों को लेकर कनेक्शऩ की भी खबरें सामने आई थी।

बता दें कि मुंगेर में एके-47 बरामदगी मामले की जांच करने एनआइए की टीम पहुंच गई है और हथियार तस्करों के कनेक्शन को खंगाल रही है। वहीं इस बीच बेगूसराय से भी एके-47 रायफल तस्करी के तार जुड़ गए हैं इसकी भी पड़ताल होगी।  

chat bot
आपका साथी