जाप और जदयू कार्यकर्ताओं में मारपीट

बेगूसराय। मुंगेर में विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी की घटना ने युवाओं में आक्रोश भर दिया है। इसका एक ²श्य मंगलवार को बलिया के सिरजा गांव में देखने को मिला। जहां मुंगेर की घटना सहित बलिया की उपेक्षा के सवाल पर जाप और जदयू के कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 02:07 AM (IST)
जाप और जदयू कार्यकर्ताओं में मारपीट
जाप और जदयू कार्यकर्ताओं में मारपीट

बेगूसराय। मुंगेर में विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी की घटना ने युवाओं में आक्रोश भर दिया है। इसका एक ²श्य मंगलवार को बलिया के सिरजा गांव में देखने को मिला। जहां मुंगेर की घटना सहित बलिया की उपेक्षा के सवाल पर जाप और जदयू के कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई।

नारेबाजी की शुरुआत जाप कार्यकर्ताओं ने मुंगेर गोली कांड से की। उन लोगों का आरोप था कि मुंगेर एसपी ने दुर्गा माता के भक्तजनों पर जानबूझकर गोली-बारी करवाई है। जाप कार्यकर्ता बलिया में डिग्री कॉलेज नहीं खोलने और नल-जल योजना में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बवाल कर रहे थे। उनके विरोध को रोकने के प्रयास कर रहे जदयू कार्यकर्ताओं से उनकी भिड़ंत हो गई और देखते ही देखते दोनों तरफ से हाथा-पाई और फिर ईंट पत्थर चलने लगे। ये देख सुरक्षा कर्मियों ने सांसद को किसी तरह यहां से निकाला और युवाओं के झगड़े को शांत कराया। इस घटना में युवा जदयू के जिला सचिव मुन्ना महतो का सिर फूट गया जबकि जदयू के नगर अध्यक्ष पिटू कुमार को गहरी चोटें आई हैं। जबकि जाप कार्यकर्ता अविनाश कुमार एवं बलवंत कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज बलिया पीएचसी में कराया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी