स्वास्थ्य मेले में 412 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

बेगूसराय। बखरी नगर परिषद् के वार्ड 16 स्थित रौता मुसहरी मोहल्ले में पीएचसी बखरी ने सोमवार को स्वास्थ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:58 PM (IST)
स्वास्थ्य मेले में 412 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
स्वास्थ्य मेले में 412 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

बेगूसराय। बखरी नगर परिषद् के वार्ड 16 स्थित रौता मुसहरी मोहल्ले में पीएचसी बखरी ने सोमवार को स्वास्थ्य मेला लगाया। मेले में बड़ी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गई। मेले का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ ही किसान ईश्वर सहनी एवं ललित सदा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एमपी चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में भी स्वास्थ्य मेला लगाया गया है। उनहोंने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य वैसे गरीब-गुरबे जिन्हें स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मुहैया नहीं हो पाती है, जिससे उनकी गंभीर बीमारियां चिन्हित नहीं हो पाती है, इसका उन्हें लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस भौतिकवादी युग में आज भी मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। मेले में डॉ. विशाल एवं डॉ. सुजीत कुमार ने 412 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवां उपलब्ध कराई गई। जांच के दौरान सिहन्ता देवी को हैपेटाइटिस पॉजिटिव पाया गया। वहीं कालाजार मरीज के रूप में पप्पू राय के पुत्र अविनाश कुमार जबकि 16 टीबी मरीज भी चिन्हित किए गए। डॉ. चौधरी ने कहा, सबों को बेहतर चिकित्सा के लिए अस्पताल बुलाया गया है। मेले में 16 गर्भवती महिलाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही पांच बच्चों का टीकाकरण और पांच महिलाओं को परिवार नियोजन का भी परामर्श दिया गया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस केक काटकर व महादलित बच्चों के बीच टॉफी बांटकर मनाया गया। मौके पर स्थानीय पार्षद सुबोध सहनी, सिधेश आर्य, नीरज नवीन, पूर्व मुखिया विश्वनाथ यादव, अशोक कुमार, बीसीएम सुमन कुमार, बीएचएम मनीष कुमार, कमलेश कुमार, सौरभ कुमार और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सहयोग कर रही थी।

chat bot
आपका साथी