व्यवस्था में बदलाव से कांवरियों की परेशानी हुई कम

बाबा हरिगिरि धाम में श्रावणी मेला के दौरान ज्यों-ज्यों भीड़ बढ़ती गई। व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Aug 2017 03:04 AM (IST) Updated:Tue, 01 Aug 2017 03:04 AM (IST)
व्यवस्था में बदलाव से कांवरियों की परेशानी हुई कम
व्यवस्था में बदलाव से कांवरियों की परेशानी हुई कम

बेगूसराय। बाबा हरिगिरि धाम में श्रावणी मेला के दौरान ज्यों-ज्यों भीड़ बढ़ती गई। व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया गया। जानकारी देते हुए गढ़पुरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ¨सह ने बताया कि तीसरी सोमवारी को यह आभास हो गया था कि चौथी सोमवारी को अप्रत्याशित भीड़ जुटेगी। इसी को लेकर बाबा हरिगिरि धाम परिसर के मुख्य गेट पर से लगाए जाने वाले शिव भक्तों की कतार को पीएचसी से और पहले दुर्गा स्थान हनुमान मंदिर के समीप से ही लाइ¨नग की व्यवस्था के लिए पुलिस बल को लगा दिया गया। इसके अलावा बीच-बीच में तीन जगह ब्रे¨कग गेट अतिरिक्त लगाए गए। जबकि अपार भीड़ होने के कारण गढ़पुरा बस स्टैंड के समीप वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण बैरियर लगाया गया था। वहीं से कांवरियों को व्यवस्थित कर लाइ¨नग की व्यवस्था किए जाने से चौथी सोमवारी में शिव भक्तों को जल अर्पण में विशेष परेशानी नहीं हुई। वही अंदर से बाहर तक महिला और पुरुष पुलिस बल को लगाए जाने से श्रद्धालुओं को जलार्पण में आसानी हुई।

chat bot
आपका साथी