आचार संहिता के पूर्व योजनाओं का कार्य शुारू करें

बेगूसराय। नगर निगम से स्वीकृत योजनाओं का कार्य लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के पहल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 10:00 PM (IST)
आचार संहिता के पूर्व योजनाओं का कार्य शुारू करें
आचार संहिता के पूर्व योजनाओं का कार्य शुारू करें

बेगूसराय। नगर निगम से स्वीकृत योजनाओं का कार्य लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के पहले शुरू किया जाएगा। उक्त बातें मेयर उपेंद्र प्रसाद ¨सह ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में कनीय अभियंताओं एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर निगम की ओर से गली नाली योजना के तहत 40 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। विकास कार्य को समय से पूरा करने के लिए 10 दिनों के अंदर स्वीकृत योजनाओं में संवेदक को कार्य प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने कनीय अभियंता को कार्यों में प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्ता का ख्याल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर इसके लिए कनीय अभियंता को जिम्मेदार होने की बात कही। मेयर ने कहा कि नगर निगम में राशि की कमी नहीं है। स्वीकृत शेष योजनाओं के लिए जल्द संवेदक बहाल किया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, उप मेयर राजीव रंजन, सभी कनीय अभियंता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी