ट्रेन हाजीपुर स्टेशन नहीं जाने पर यात्रियों ने किया हंगामा

किया रवाना संवाद सूत्र बरौनी (बेगूसराय) शनिवार की शाम 064

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:17 PM (IST)
ट्रेन हाजीपुर स्टेशन नहीं जाने पर यात्रियों ने किया हंगामा
ट्रेन हाजीपुर स्टेशन नहीं जाने पर यात्रियों ने किया हंगामा

संवाद सूत्र, बरौनी (बेगूसराय) : शनिवार की शाम 06486 त्रिपुर(केरल)-हाजीपुर स्पेशल ट्रेन के आक्रोशित रेलयात्रियों ने बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या- पांच पर जमकर हंगामा किया। रेलसूत्रों के अनुसार ट्रेन त्रिपुर से हाजीपुर जाने वाली थी, ट्रेन के बरौनी जंक्शन पहुंचने पर आईआरसीटीसी विभाग के कर्मियों ने सभी रेलयात्रियों (प्रवासी कामगारों, उसके परिवार जन एवं विद्यार्थियों) को भोजन एवं पानी की बोतल उपलब्ध कराया। भूख और प्यास से परेशान सभी लोग भोजन कर ही रहे थे कि अचानक उद्घोषणा होने लगी कि उक्त ट्रेन हाजीपुर की बजाय अररिया जाएगी। इसलिए समस्तीपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी आदि जगह जाने वाले रेलयात्री बरौनी जंक्शन पर ही उतर जाएं। यह उद्घोषणा सुनते ही सभी प्रवासी कामगार आक्रोशित हो गए और प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन मास्टर कार्यालय के सामने जमकर बवाल मचाने लगे। बाद में स्थानीय अधिकारियों एवं पुलिस द्वारा सभी को समझाकर ट्रेन को अररिया के लिए रवाना किया गया। इस दौरान बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इस दौरान बिना किसी थर्मल- स्क्रीनिग कराए ही लगभग एक हजार की संख्या में प्रवासी कामगार स्टेशन के बाहर रेल परिसर में अपने-अपने गृह जिला जाने के लिए गाड़ियों की फिराक में भटकने लगे।

chat bot
आपका साथी