इलाज के लिए रुपये मांगने का आरोप

खोदावंदपुर पीएचसी में दुर्घटनाग्रस्त रोगी से इलाज के एवज में रुपये मांगना, रुपये नहीं ल

By Edited By: Publish:Fri, 25 Nov 2016 02:48 AM (IST) Updated:Fri, 25 Nov 2016 02:48 AM (IST)
इलाज के लिए रुपये मांगने का आरोप

बेगूसराय। खोदावंदपुर पीएचसी में दुर्घटनाग्रस्त रोगी से इलाज के एवज में रुपये मांगना, रुपये नहीं देने पर बिना इलाज किए भगा देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में मेघौल पंचायत के अरुण झा के पुत्र अमन कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे खोदावंदपुर पीएचसी में जख्मी अवस्था में इलाज को पहुंचा। तब वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने देखा और कहा, इसे स्टीच करना पड़ेगा। 12 सौ रुपये खर्च लगेगा। रुपये देने से इंकार करने पर डॉक्टर ने बगैर इलाज किए भगा दिया। इधर पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पीएचसी प्रभारी से की है। इस मामले में प्रभारी डॉ. अनिल प्रसाद ने बताया कि मामला गंभीर है। जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी