बीआरसी का छज्जा धराशाई, बाल-बाल बचे शिक्षक

बेगूसराय। बखरी प्रखंड व नगर क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी का छ

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 07:07 PM (IST)
बीआरसी का छज्जा धराशाई, बाल-बाल बचे शिक्षक

बेगूसराय। बखरी प्रखंड व नगर क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी का छज्जा सहित रे¨लग पूरी तरह टूटकर नीचे गिर गया। सोमवार को सभी बीआरपी, सीआरसीसी व कार्यालय कार्य से बीआरसी आए शिक्षक कार्यालय भवन में कार्यों का निपटारा कर रहे थे। तभी अचानक जोर की आवा•ा के साथ कार्यालय कक्ष का छज्जा टूटकर नीचे आ गिरा। साथ ही छज्जे के उपर का रे¨लग व पुराने रखे बैलेट बाक्स भरभराकर नीचे आ गिरे। संयोग था कि छज्जा गिरते समय कोई शिक्षक छज्जे व रे¨लग की चपेट में नहीं आए। सभी शिक्षकों के रूम के भीतर होने की वजह से अनहोनी टल गई,और शिक्षक घटना में जख्मी होने से बाल-बाल बच गए। बीआरसी में मौजूद शिक्षकों में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई।बतातें चलें कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बीआरसी भवन का छज्जा के उपर दरकी हुई रे¨लग में नमी आ जाने से रे¨लग सहित छज्जा नीचे गिर गया। बीआरपी मनोज कुमार ¨सह, राजू प्रसाद, सीआरसीसी रामानंद राय, राकेश कुमार, संतोष कुमार, शिक्षक नागेश्वर महतो, राजकुमार ¨सह, प्रभा कुमारी आदि ने बताया कि बीआरसी का छज्जा और उसके उपर का रे¨लग काफी जर्जर स्थिति में है। अभी तो सिर्फ उत्तर दिशा का छज्जा सहित रे¨लग गिरा है। जबकि बीआरसी के चारों तरफ का छज्जा व रे¨लग कब गिर जाएगा, कहना मुश्किल है। अब बीआरसी भवन में बैठकर कार्य करना खतरे से खाली नहीं रह गया है। शिक्षकों ने बीइओ से अविलंब भवन निर्माण कराने की मांग की है। इस संबंध में बीईओ चंद्रेश्वर मंडल ने बताया कि उपर वाले की कृपा से सभी शिक्षक सकुशल हैं। उन्होंने बीआरसी भवन की जर्जरता को देखते हुए इसकी सूचना जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देने की बात कही है। ताकि जर्जर भवन का निर्माण कार्य कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी