वाहनों की खरीद पर मिलेगा अनुदान

बेगूसराय : ग्रामीण क्षेत्रों की दूरस्थ आबादी को प्रखंड मुख्यालय तक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:31 PM (IST)
वाहनों की खरीद पर मिलेगा अनुदान
वाहनों की खरीद पर मिलेगा अनुदान

बेगूसराय : ग्रामीण क्षेत्रों की दूरस्थ आबादी को प्रखंड मुख्यालय तक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार वाहनों की खरीद पर अनुसूचित जाति, जन जाति व पिछड़े वर्ग के सदस्यों को अनुदान देगी। अनुदान की यह राशि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत दी जाएगी। योजना क्रियान्वयन को ले अधिकारियों की बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायत में चार से दस सीट तक के पांच वाहनों की खरीद पर उसके मूल्य का 50 प्रतिशत, अधिकतम एक लाख रुपये तक अनुदान देने का प्रावधान है। बताया पांच वाहनों की खरीद पर अनुसूचित जाति व जन जाति के तीन तथा पिछड़ा वर्ग के दो लाभुक अनुदान प्राप्त करने के हकदार होंगे। बताया इसके लिए लाभुकों को आन लाइन आवेदन करना होगा। जानकारी दी कि प्रखंड स्तर पर आवेदनों को पंचायत वार डाउनलोड किया जाएगा तथा पंचायत वार वरीयता सूची बनाई जाएगी। कहा, प्रखंड स्तरीय समिति की अनुशंसा के उपरान्त अनुमंडल स्तरीय समिति लाभुकों का अंतिम चयन करेगी। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक, बीडीओ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी