सभी मुरादें पूरी करती है मां भवानी चैती दुर्गा

By Edited By: Publish:Mon, 07 Apr 2014 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 07 Apr 2014 12:05 AM (IST)
सभी मुरादें पूरी करती है मां भवानी चैती दुर्गा

लाखो (बेगूसराय) : सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहदरपुर पंचायत के कासिमपुर आजाद नगर (लाखो स्टेशन) की चैती दुर्गा श्रद्धालुओं की हर मुरादें पूरी करती है। वर्ष दो हजार में बहदरपुर के दुर्गेशनंदनी देवी पति उपेंद्र सिंह ने मां दुर्गे के मंदिर निर्माण के नाम पर जमीन दान किया था। मंदिर निर्माणकर्ता रामउदय राय उर्फ कारू सरदार, सचिव उमेश राय ने बताया कि इसी वर्ष से मां भवानी की पूजा अर्चना करने की परंपरा शुरु हुई। अध्यक्ष रामबदन यादव ने बताया कि मां दुर्गे की प्रतिमा को एक झोंपड़ी में स्थापित कर पूजा की शुरुआत की गई थी। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ और भव्य सजवाट व धूम-धाम से पूजा होने लगी। लोगों का मानना है कि सुदूर गांव में रहने वालों को मां भवानी ही दुखों को नाश करती हैं। किसी प्रकार के शारीरिक कष्ट होने पर मंदिर में सिर टेकने से पीड़ा खत्म हो जाती है। अध्यक्ष ने बताया कि चौदह वर्षो से पंडित अजय ठाकुर उर्फ झाबो पंडित द्वारा वैदिक विधि से पूजा करायी जा रही है। वहीं, साधक सुल्तान राय, रामप्रवेश राय, ओमप्रकाश राय, सुनील राय, कारी पंडित, श्यामनंदन राय दस दिनों तक पूजा एवं पाठ कार्यो में सहयोग करते हैं। मास्टर हरेराम राय ने बताया कि हरेक साल की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। विधि व्यवस्था बनाने के लिए स्यंसेवकों को लगाया गया है। मेले के अवसर पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार की रात्रि देवी जागरण के बाद मां भवानी के पट को खोल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी