छात्र-छात्राओं ने किया मंदार का दीदार

बांका। भागलपुर के एक को¨चग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने परिभ्रमण के दौरान मंगलवार को मंदार पर्वत का दीदार किया।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Dec 2016 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 27 Dec 2016 11:53 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने किया मंदार का दीदार

बांका। भागलपुर के एक को¨चग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने परिभ्रमण के दौरान मंगलवार को मंदार पर्वत का दीदार किया। करीब एक सौ छात्र- छात्राओं के दल ने मंदार पर्वत एवं इसके आसपास के मनोरम स्थलों का पुरातात्विक अध्ययन किया।

संस्थान के निदेशक समीर सिन्हा ने बताया कि यहां आकर काफी कुछ सीखने को मिला है। सच में मंदार का ऐतिहासिक महत्व यहां आकर ही समझा जा सकता है। इस दौरान लक्ष्मीनारायण अष्टकमल मंदिर में पूजा अर्चना कर पापहरणी सरोवर में नौका विहार किया गया। इस मौके पर शशि कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यटन विकास की यहां अपार संभावनाएं है। सरकार को इस दिशा में पहल करना चाहिए। मौके पर अभिशेख कुमार, नेनसी, प्रिया, निधि, वर्षा, आर्यन आकाश, सुजीत, भरत, सोभना, नीतीश, सौरभ आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी