प्राथमिक शिक्षक संघ से प्रकाश निष्कासित

बांका। बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के फैसले के खिलाफ प्राथमिक शिक्षकों को कॉपी जांचना महंगा पड़ सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Apr 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 Apr 2017 03:00 AM (IST)
प्राथमिक शिक्षक संघ से प्रकाश निष्कासित
प्राथमिक शिक्षक संघ से प्रकाश निष्कासित

बांका। बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के फैसले के खिलाफ प्राथमिक शिक्षकों को कॉपी जांचना महंगा पड़ सकता है। प्रधान सचिव सह प्रदेश पदाधिकारी घनश्याम प्रसाद यादव ने इस फैसले के खिलाफ जाने पर जिला सचिव प्रकाश चंद्र यादव को संगठन के प्राथमिक सदस्यता तक से निष्कासित कर दिया है। इसकी सूचना राज्य संगठन को भी भेज दी गई है। प्रधान सचिव ने कहा कि सरकार शिक्षक संगठनों में फूट की राजनीति कर रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमों और अनुदेशों के मुताबिक प्राथमिक शिक्षक मैट्रिक और इंटर की कॉपी नहीं जांच सकते। ऐसा करने के लिए उन्हें पाठ्यक्रम का न्यूनतम तीन साल तक अनुभव प्राप्त करना होता है। इसलिए संगठन ने किसी भी सदस्य को मैट्रिक और इंटर की कॉपी जांच से रोकने का फैसला लिया था। लेकिन, बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के फैसले के खिलाफ कॉपी जांचने चले गए। जिला प्रशासन ने शिक्षकों को फंसाने के उद्देश्य से उनकी नियुक्ति करा दी। उन्होंने कहा कि उनका संगठन समान काम समान वेतन की मांग पर आंदोलनरत बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ और वित्त रहित शिक्षकों के साथ है। इन शिक्षकों के साथ सरकार समझौता नहीं कर दमनात्मक कार्रवाई कर रही थी। संगठन इसकी कड़ी ¨नदा करती है।

chat bot
आपका साथी