नशा व नक्सल मुक्त समाज पर नुक्कड़ नाटक

बांका। थाना परिसर के सामने नक्सल और नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर इंद्रधनुष चाईबासा संस्था के कलाकार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 10:12 PM (IST)
नशा व नक्सल मुक्त समाज पर नुक्कड़ नाटक
नशा व नक्सल मुक्त समाज पर नुक्कड़ नाटक

बांका। थाना परिसर के सामने नक्सल और नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर इंद्रधनुष चाईबासा संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नाटक के माध्यम से एक शराबी और नक्सली की ¨जदगी का मंचन किया गया। संस्था के निर्देशक संतोष कुमार ने बताया कि शराब पीने के आदि हो चुके शराबी के परिवार में कौन-कौन सी परेशानियां आती है, शराब की लत पूरा करने के लिए किस तरह कौड़ी की भाव में बीबी तक का जेवर बेच देता है। शराबी के बच्चे और परिवार की क्या दुर्दशा एवं समाज के लोग किस निगाह से उसे देखते हैं। इसको नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया। वहीं मुख्यधारा से भटक कर नक्सलवाद की दलदल में फंस चुके लोग कैसे जिल्लत भरी ¨जदगी जीते हैं। इसका भी उल्लेख किया गया ताकि, नौजवान, बच्चे, बूढ़े, मजदूर, किसान आदि जागरूक होकर लोगों को जागरूक कर सके। नुक्कड़ नाटक का मंचन कलाकार श्वेता पोद्दार, अभिषेक कुमार, नीलम देवी, शिवकुमार, मुकुल कुमार थे। मौके पर थानाध्यक्ष महबूब आलम खान, एसआइ गौतम बुद्ध, धीरज कुमार, राजकुमार प्रसाद, एएसआइ मनोहर ¨सह, एके वर्मा, मृत्युंजय कुमार, मुंशी विजय कुमार ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी