गरीब विरोधी है केंद्र और बिहार की सरकार : मायावती

बाराहाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एनडीए और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। बिहार और केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए कहा, इनका विकास केवल अमीरों तक ही सीमित होकर रह गया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 02:37 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 06:24 PM (IST)
गरीब विरोधी है केंद्र और बिहार की सरकार : मायावती

बांका। बाराहाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एनडीए और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। बिहार और केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए कहा, इनका विकास केवल अमीरों तक ही सीमित होकर रह गया है।

मायावती ने कहा, महागठबंधन और एनडीए बस अपने स्वार्थ के लिए एकजुट हुआ है। बिहार के विकास से इनका कुछ लेनादेना नहीं है। केंद्र और बिहार की सरकार केवल एक वर्ग के लिए कार्य कर रही है। गरीबों के लिए इनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। दोनों सरकारें गरीब विरोधी हैं। इनका विकास केवल ऊपर तक ही है, गरीबों तक विकास की एक भी योजना नहीं पहुंच सकी है।

भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र की सत्ता में काबिज सरकार देश में आरक्षण हटाने की साजिश रच रही है। बीजेपी सरकार नहीं चाहती है कि गरीबों को आरक्षण मिले, इसलिए इस मुद्दे पर राजनीति करके इसे खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

मायावती ने कहा कि महागठबंधन और एनडीए के पास बिहार के विकास के लिए कोई योजना नहीं है। दोनों ही गठबंधनों में शामिल दल यहां की जनता को ठगने का कार्य कर रहे हैं। लोगों से झूठे वादें करके उन्हें विकास की धुंधली तस्वीर दिखाई जा रही है।

बीजेपी अगर बिहार की सत्ता में आती है तो यहां से पहले आरक्षण खत्म करेगी। एनडीए सरकार और यहां की नीतीश सरकार का रवैया आरक्षण को लेकर एक जैसा ही है। बिहार के विकास पर भाजपा और नीतीश ने केवल राजनीति की है। यहां न तो केंद्र ने ध्यान दिया और न ही प्रदेश सरकार ने।

बिहार में इस समय बस भाषण की बयार बह रही है। बेकार के मुद्दों पर जनता के बीच भाषणबाजी की जा रही है। कोई भी नेता या पार्टी यहां विकास पर बात नहीं करना चाहती है। मायावती ने कहा अगर विकास पर चुनाव लड़ा जा रहा है तो दूसरे मुद्दों पर इतनी चर्चा क्यों हो रही है?

मायावती ने कहा कि बगैर कमजोर वर्ग का विकास किए देश का विकास नहीं होने वाला है। बिहार की बड़ी आबादी अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। ऐसे में यहां के विकास के बगैर देश के विकास के बारे में सोचना ही गलत होगा।

chat bot
आपका साथी