घटिया कार्य को लेकर बीडीओ को ज्ञापन

बांका। क्षेत्र के भीखनपुर पंचायत में चल रहे विकास योजना में अनियमितता को लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:05 PM (IST)
घटिया कार्य को लेकर बीडीओ को ज्ञापन
घटिया कार्य को लेकर बीडीओ को ज्ञापन

बांका। क्षेत्र के भीखनपुर पंचायत में चल रहे विकास योजना में अनियमितता को लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है। पंचायत के वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य मुकेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, विवेकानंद शर्मा, निरंजन शर्मा, सियाराम शर्मा, पुष्पा देवी, नीलम शर्मा, नूतन कुमारी, मीता देवी, गुरूदेव शर्मा, बबन कुमार, अनिल दास आदि लोगों द्वारा दिए गए आवेदन में योजनाओं में तकनीकी घोटाला करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि पंचायत में चल रहे योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में प्रबंध समिति को उपेक्षित कर बैठक नहीं करने, कार्यस्थल पर योजना संबंधी बोर्ड नहीं लगाने, बादशाहगंज गांव में गुणवत्ता विहीन पीसीसी सड़क निर्माण करने का आरोप लगाया है। वहीं मुखिया मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि पंचायत में सभी विकास योजना नियमानुसार की जा रही है। पंचायत में कुछ ऐसे लोग है, जो गलत मानसिकता एवं अपने स्वार्थ के कारण झूठे आरोप लगाने में लगे हुए है।

chat bot
आपका साथी