प्राथमिक विद्यालय महुआ कचराती में दो बच्ची के साथ मारपीट

संस, बांका: इंटक के द्वारा मंगलवार को कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कापरी ने करते हुए उपस्थित सदस्यों को बताया कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन के सफलता के बाद बुधवार को बांका में भी प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें जिले के सभी इंटक सदस्य मौजूद रहेंगे। प्रदर्शन समाहरणालय के समक्ष किया जायेगा। प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में कई अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर महिला सेल की जिलाध्यक्ष रेखा सोरेन, राहुल देव ¨सह, त्रिभुवन पंडित, विरेंद्र साह, मुरारी कुमार साह, दिवाकर झा, परमेश्वर कुमार यादवेंद सहित अन्य उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 10:40 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालय महुआ कचराती में दो बच्ची के साथ मारपीट
प्राथमिक विद्यालय महुआ कचराती में दो बच्ची के साथ मारपीट

बांका। प्राथमिक विद्यालय महुआ कचराती में दो बच्चियों के साथ मारपीट की गई है। इसकी शिकायत बच्ची के पिता ने प्रमुख से की है। बताया कि बारा टोला बेल्डीहा निवासी पप्पू गोस्वामी की पुत्री रूपा कुमारी एवं राकेश गोस्वामी की पुत्री नेहा कुमारी का विवाद मध्यान भोजन के दौरान विद्यालय में थाली लेने के दौरान वर्ग चतुर्थ के छात्र बंटी कुमार से हुई। इसी दौरान बंटी रोता हुआ घर चला गया। और अपने पिता प्रमोद गोस्वामी से मारपीट करने की शिकायत किया। जिसपर पिता ने विद्यालय पहुंचकर बिना बच्चियों से पूछे उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है। जिसपर बच्चियां रोती हुई घर पहुंचकर अपने पिता को जानकारी दी। लेकिन विवाद आगे नहीं बढ़े इसको लेकर बच्ची के पिता ने इसकी जानकारी प्रमुख से की। इधर, विद्यालय प्रधान जयप्रकाश मंडल ने बताया कि एमडीएम में थाली लेने को हुई विवाद की शिकायत बच्चे विद्यालय में शिक्षक से नहीं कर अभिभावक के पास किया।और अभिभावक बच्चे की बात में आकर बच्चियों की पिटाई कर दी है। जो गलत बात है। दोनों ही अभिभावकों को बुलाकर मामले का निष्पादन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी