गंगापुर में दुर्गा प्रतिमा स्थापना को निकली शोभायात्रा

बांका। क्षेत्र के गंगापुर गढैल गांव में नवनिर्मित नव दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:34 PM (IST)
गंगापुर में दुर्गा प्रतिमा स्थापना को निकली शोभायात्रा
गंगापुर में दुर्गा प्रतिमा स्थापना को निकली शोभायात्रा

बांका। क्षेत्र के गंगापुर गढैल गांव में नवनिर्मित नव दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया । कलश शोभायात्रा में गंगापुर गढैल सहित भदरिया पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांवों की 351 महिलाएं शामिल हुई। नवनिर्मित दुर्गा मंदिर से पंडित प्रदीप कुमार झा तथा गौतम झा के नेतृत्व में कलश शोभायात्रा कुशहा बांध पहुंचा। विद्वान पंडितों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान पूरा किया। कलश शोभायात्रा कुसहा बांध से गाजे-बाजे और भगवान श्रीराम सीता की झांकी के साथ निकली। जो सुल्तानपुर मोड़ , गंगापुर गढैल गांव के ¨बद टोला, कुशवाहा टोला, बढई टोला होते हुए हसनपुर मोड़ से नव दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचा । मंदिर परिसर में पंडितों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना अनुष्ठान कराया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नव निर्मित मंदिर में इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसी को लेकर मंगलवार से पांच दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान में गुरूधाम बौंसी के विद्वान पंडितों की टोली ने हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र में भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा । साथ ही मंदिर परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी । इस मौके पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नकुल प्रसाद ¨सह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ¨सह, मंगल पासवान, चक्रधारी प्रसाद ¨सह, सरगुण प्रसाद ¨सह, अशोक हरिजन, रामविलास हरिजन, मिथिलेश ¨सह, हरि मंडल, घुटर ¨सह, भानु प्रताप ¨सह ,ज्वाला ¨सह, किशोर कुमार ,घुटर महतो सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी