रानी सती के जयकारा से गूंज उठा बौंसी

बांका। जय दादी सेवा समिति सदस्यों ने रानी सती दादी की नौवीं मंगल उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:24 PM (IST)
रानी सती के जयकारा से गूंज उठा बौंसी
रानी सती के जयकारा से गूंज उठा बौंसी

बांका। जय दादी सेवा समिति सदस्यों ने रानी सती दादी की नौवीं मंगल उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मनोहारी दरबार सजा कर रानी सती दादी का विशेष श्रृंगार किया गया। गुरुधाम वेद विद्यापीठ के पंडित केशव तिवारी और नंदन शर्मा ने गणेश पूजन, कलश स्थापना, नवग्रह, षोड्श मातृका पूजन के बाद रानी सती दादी का पूजन किया। हवन आहुति दी गई। संध्या चार बजे अखंड जोत जलाने के साथ मां का अलौकिक श्रृंगार किया गया। कोलकाता से आए भजन गायक शुभम और रूपम ने भजनों की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। भजन आरंभ होते ही पूरा माहौल रानी सती दादी के जयकारों से गूंज उठा। दादी के मनमोहक गीतों में प्रेम से बोलो जय दादी की, में चरणों में पड़ा चरणों में लगा लेना आदि गीतों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य जजमान बने अंकित बजाज और उनकी पत्नी स्नेहा बजाज। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मुकेश भुवानियां, कोषाध्यक्ष चेतन केडिया, सचिव कौतुक बजाज सहित मनीष केडिया, पंकज अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कौशल बजाज, ¨पटू सर्राफ, अमित डांडेवाला , वीर अग्रवाल, शिव अग्रवाल, राजाराम अग्रवाल सहित भागलपुर, गोड्डा आदि स्थानों के दादी सेवा समिति सदस्यों के साथ रिद्धि बजाज ,श्वेता अग्रवाल, लक्ष्मी केडिया , पायल भुवानियां, खुशबू डांडेवाला, खुशबू सर्राफ, मेघा अग्रवाल, निधि बजाज सहित अन्य मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी