मानसिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बांका। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरूवार को कटोरिया रेफरल अस्पताल में मानसिक जागरूकता क

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 09:42 PM (IST)
मानसिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बांका। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरूवार को कटोरिया रेफरल अस्पताल में मानसिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीएमओ डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा ने की।

मौके पर एसीएमओ ने आशा, एएनएम सहित अन्य लोगों को मानसिक रोगों से बचाव के उपाय बताए। कहा कि आशा प्रकट करना, खुद पर भरोसा रखना, मानसिक संतुलन को हर हाल में बनाए रखना जरूरी है। कार्यक्रम में एमएनई राजेश कुमार ने सदर अस्पताल में मानसिक रोगियों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था रहने की बात कही। इस दौरान मनोवैज्ञानिक डॉ. एमयू फारूक ने बताया कि एक व्यक्ति जब मन, बुद्धि से सोच नहीं पाता और भावनाओं व व्यवहार पर काबू पाने में असमर्थ हो जाता है। तब वह व्यक्ति मानसिक संतुलन खोने लगता है। वहीं कम्यूनिटी नर्सिंग प्रबंधक सचिदानंद तिवारी, डीसीएम रंजीत कुमार, रेफरल प्रभारी कटोरिया डॉ. योगेश्वर मंडल व शशिभूषण चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी