बाल वैज्ञानिक के मॉडल को मिला प्रथम पुरस्कार

संवाद सूत्र, अमरपुर (बांका): शहर के एबी एसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अ

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 09:24 PM (IST)
बाल वैज्ञानिक के मॉडल को मिला प्रथम पुरस्कार

संवाद सूत्र, अमरपुर (बांका): शहर के एबी एसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान मेला आयोजित की गई। जिसमें कक्षा चार से नवम् कक्षा के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह के मॉडल की प्रस्तुति की। विज्ञान मेला का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के निदेशक मणिकात साह ने किया।

मौके पर उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि पढ़ाई के अलावा इस विद्यालय में इस तरह के कार्यक्त्रम होने से बच्चों में एक नई जागृति होती है। और यही बच्चे नये तकनीकी का इजाद कर डालते है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। और अब दुनिया नये तकनीकी की बढ रहा है। वही नवम् वर्ग के सौरभ, गोल्डन, चंदन एवं विवेक द्वारा तैयार किया गया हाइड्रोलिक मशीन का मॉडल आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इन्हें निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि अष्टम की छात्रा अनुराधा एवं साक्षी द्वारा तैयार किया गया इको सिटी मॉडल को द्वितीय तथा नवम् वर्ग की रूही कुमारी एवं शालिनी प्रिया द्वारा तैयार किए गये मानव ह्रदय के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या शालिनी साहा, शिक्षक मु. आसिफ, राहुल कुमार, राजेश झा, दीपक कुमार सहित सभी कक्षा के छात्र एवं काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी