किसान सलाहकार के लिए काउंसिलिंग शुरू

संवाद सहयोगी, बांका: किसान सलाहकार के पद पर नियुक्ति के लिए कृषि भवन में काउंसिलिंग प्रारंभ हो गया ह

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 09:15 PM (IST)
किसान सलाहकार के लिए काउंसिलिंग शुरू

संवाद सहयोगी, बांका: किसान सलाहकार के पद पर नियुक्ति के लिए कृषि भवन में काउंसिलिंग प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को विभिन्न जाति के पुरूष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी की गई। वरीय उपसमाहर्ता आशीष कुमार, धीरेंद्र झा, डीएओ संजय कुमार, आत्मा निदेशक अरविंद झा आदि के नेतृत्व में काउंसिलिंग का कार्य पूरा किया गया। डीएओ संजय कुमार ने बताया कि 38 किसान सलाहकार के पद पर 760 अभ्यर्थियों ने आन लाइन आवेदन जमा किया है। जिसके बाद पटना से शार्ट लिस्ट कर अभ्यर्थी की सूची जिला को प्रेषित की गई है। चिन्हित अभ्यर्थियों को ही इसमें भाग लेने की अनुमति है। शनिवार को एससी व एसटी की महिला आवेदकों की काउंसिलिंग ली जाएगी। काउंसिलिंग में प्रमाण पत्र आदि कागजातों की जांच की जाती है। आगामी 23 दिसंबर को अभ्यर्थियों की अंतिम चयनित मेधा सूची जारी कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी