जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By Edited By: Publish:Fri, 28 Feb 2014 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2014 09:32 PM (IST)
जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जेएनएम, (बांका) : महाशिवरात्रि के दूसरे दिन शुक्रवार को भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं कई शिव मंदिरों में मेला भी लगा रहा। संसू, धोरैया के अनुसार, धनकुंड नाथ शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के दूसरे दिन पट खुलते ही शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ सहित माता पार्वती की पूजा की। शिव भक्तों के हर-हर महादेव, ओम न: शिवाय नारों से मंदिर परिसर सहित आसपास का वातावरण भक्ति मय हो गया। संसू, रजौन के अनुसार थाना स्थित राजवनेश्वर नाथ धाम, नवटोलिया, खिड्डी, खैरा, तिलकपुर, बामदेव, झा टोला झिटका, पड़घड़ी, चैनपुर किसनपुर, महादेवपुर, मोहना, ओड़हारा, पुनसिया बाजार व पोखर, बनगांव, पीपराडीह, धौनी, आसमानीचक, चकसफिया, बलथारा, नवादा, नरीपा आदि गांवों के शिवालयों में शिव पार्वती का जलाभिषेक श्रद्धालुओं ने किया।

संसू, बाराहाट के अनुसर महाशिवरात्रि के दूसरे दिन आस्था का केन्द्र बाबा लबोखर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही शिवालय में जलाभिषेक के लिए उमड़ा पड़ी। मंदिर परिसर में लगे मेले का आनंद लोगो ने उठाया। सड़क मार्ग से लबोखर मंदिर तक कच्ची सड़क होने के कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं प्रखंड के विभिन्न शिवालय में भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया।

chat bot
आपका साथी