वाहनों के छत पर न करें यात्रा

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। रफीगंज-शिवगंज पथ के डाक बंगला मोड़ कासमा रोड तिवारी बिगहा बस स्टैंड महाराजगंज मोड़ पर बैरियर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 08:42 PM (IST)
वाहनों के छत पर न करें यात्रा
वाहनों के छत पर न करें यात्रा

औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भी पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। रफीगंज-शिवगंज पथ के डाक बंगला मोड़, कासमा रोड, तिवारी बिगहा बस स्टैंड, महाराजगंज मोड़ पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की गई। दोपहिया एवं चार पहिया छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच की गई। रफीगंज-शिवगंज पथ पर चलने वाली निजी बस के छत पर बैठकर यात्रा कर रहे लोगों को नीचे उतारा एवं बस संचालक को छत पर यात्री नहीं बैठाने की हिदायत दी। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। गांवों में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है। छोटे-बड़े वाहनों की जांच बारीकी से की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन के तरफ से कोई भी चूक न हो इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बस के छत पर यात्रा कर रहे लोगों एवं बस संचालकों से कहा कि सीट से ज्यादा यात्री बैठाने एवं छत पर यात्रा करना सुरक्षा की ²ष्टिकोण से सही नहीं है। ऐसा करने वालों के प्रति कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टेंपो संचालकों को निर्देश दिया कि सीट से ज्यादा यात्री बैठे अगर नजर आएंगे तो प्राथमिकी दर्ज करते हुए टेंपो को जब्त कर लिया जाएगा। कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया से अगर इन्हें बचना है तो नियम एवं कानून का पालन करें।

chat bot
आपका साथी