शौचालय बनाने वाले लाभुकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

औरंगाबाद। प्रखंड में शौचालय निर्माण करने वाले लाभुकों को प्रोत्साहन राशि के लिए प्रखंड का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 05:13 PM (IST)
शौचालय बनाने वाले लाभुकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
शौचालय बनाने वाले लाभुकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

औरंगाबाद। प्रखंड में शौचालय निर्माण करने वाले लाभुकों को प्रोत्साहन राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। निर्धारित राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन सख्त है। डीआरडीए निदेशक के जारी पत्र का हवाला देते हुए बीडीओ लोकप्रकाश ने बताया कि राशि अकाउंट के माध्यम से उपआवंटित किया जाना है। बताया कि 09 से 12 फरवरी तक जिनका जियो टैग कर लिया गया है। उन्हें हर हाल में 13 से 15 फरवरी तक 12 हजार रुपये भुगतान हो जाएगा। इसी तरह 16 से 19 फरवरी तक जियो टै¨गग किए जाने वाले व्यक्ति को 20 से 22 फरवरी तक तथा 23 से 25 फरवरी तक जिनका जियो टैग किया जाएगा। उन्हें 28 फरवरी तक प्रोत्साहन खाते में भेज दिया जाएगा। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन जियो टै¨गग को एप्रुवल दिए जाने का कार्य जिला स्वच्छता कोषांग द्वारा किया जाना है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के नाम पर लाभुक को बरगलाने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि निदेशक ने आवश्यक कार्रवाई के लिए जिले के सभी बीडीओ व को-ऑडिनेटर को पत्र निर्गत कर आवश्यक निर्देश दिया है। शौचालय का प्रोत्साहन राशि शीघ्र भुगतान करने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी