कट्टा और तीन जिदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

औरंगाबाद। करमा कला गांव में मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को देसी कट्टा व तीन जिदा कारतूस के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए व्यक्ति द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:26 AM (IST)
कट्टा और तीन जिदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
कट्टा और तीन जिदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

औरंगाबाद। करमा कला गांव में मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को देसी कट्टा व तीन जिदा कारतूस के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए व्यक्ति द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार धनजंय कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वे बेटी को दाउदनगर पहुंचाकर अपने गांव करमा कला स्थित घर पहुंचे ही थे कि धनावां निवासी राहुल कुमार ने देसी कट्टा से हमला कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे एवं उसे पकड़ लिया। उसके पास से लोडेड देसी कट्टा व अलग से दो जिदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस को बुलाकर ग्रामीणों ने राहुल को हथियार व कारतूस के साथ सौंप दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। दूसरी प्राथमिकी राहुल ने दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि वह ईंट खरीदने के लिए ओबरा जा रहा था। किसी बात को ले वाद विवाद होने पर उसके साथ मारपीट की गई। इसके प्राथमिकी आवेदन पर पुलिस ने धनंजय कुमार, छोटेलाल यादव, अरविद यादव, उदय यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है। सभी करमा कला निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपित धनंजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राथमिकी के अनुसार सूचक से 49000 रुपये आरोपितों ने छीन लिया।

chat bot
आपका साथी