Move to Jagran APP

Bihar Political Clash : छपरा के बाद महाराजगंज में माहौल गर्म, चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट

छपरा के बाद महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। चुनाव के बीच बवाल इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच मारपीट तक हो गई। दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। मारपीट में एक पक्ष के तीन-चार लोग घायल हो गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। टकराव के दौरान एक धार्मिक स्थल को भी क्षति पहुंचाया गया है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Sun, 26 May 2024 09:48 AM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 09:59 AM (IST)
चुनावी रंजिश में महाराजगंज लोस क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट

जागरण संवाददाता, छपरा। Bihar News महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तरैया विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड के टेढ़ा गांव में शनिवार की शाम मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। मारपीट में एक पक्ष के तीन-चार लोग घायल हो गए।

इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। टकराव के दौरान एक धार्मिक स्थल को भी क्षति पहुंचाया गया है। बताया जाता है कि दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने को लेकर उलझे थे।

महाराजगंज लोस क्षेत्र में मतदाताओं के उत्साह के सामने गर्मी बेअसर

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में इस बार मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा था। लोकतंत्र के इस चुनावी महापर्व में लोग इस कदर व्यस्त थे कि उन्हें चिलचिलाती धूप का भी अहसास नहीं हो रहा था। घंटों खड़े रहने के बावजूद मतदान के प्रति मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं दिख रही थी।

सुबह से ही अधिकांश बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की कतार लग गई, जो दोपहर कम हुई। शाम होने पर फिर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं भीड़ लग गई। महिला मतदाताओं में तो गजब का उत्साह देखा गया। आज के दिन कई घरों की महिलाएं रसोई की परवाह छोड़कर चुनावी रंग में रंगी दिखी।

मतदान केंद्रों पर महिलाओं के लंबी कतार लगी थी। मतदान सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हुआ। समय को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं ने जागरूकता दिखाई। उत्साह व उमंग के साथ मतदान करने बूथों पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर दिखे।

किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इस पर पूरा जोर दिया गया। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को भेदने की कोशिश में जुटे प्रशासन ने अंतिम समय तक मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया। हर दो घंटे पर मतदाताओं के रुझान को देखते हुए कोशिशों को जारी रखा। प्रशासन की पहल कहीं न कहीं सार्थक भी दिखी।

बाहरियों को भटकने नहीं दिया गया

मतदान के लिए मतदाताओं में बढ़ी जागरूकता का ही कारण रहा कि शुरुआती दो घंटे के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ा। बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगजन भी मतदान के प्रति जागरूक नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व अर्धसैनिक बल मुस्तैद रहा। बाहरियों को भटकने नहीं दिया गया।

बिना पहचान पत्र के किसी को मतदेय स्थल व बूथों की ओर जाने नहीं दिया गया। मतदान केंद्र के गेट पर ही चेकिग की गई। कुछ इस तरह दिखी जागरूकता: जागरूकता के साथ मतदाताओं ने मतदान किया।

मांझी विधान सभा क्षेत्र के तहत प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार थी। शहरी क्षेत्र के बदले ग्रामीण क्षेत्र मतदाता के प्रति ग्रामीण महिलाओं में उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav : PM मोदी के बयान को लेकर बिहार में मची सियासी खलबली, तेजस्वी ने लिखा पत्र; कहा- धमकियां देकर...

LJPR उम्मीदवार वीणा देवी पर पारू में हमला, पिस्टल दिखा जान से मारने की धमकी; शिकायत के बाद मची हलचल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.