मगध में मजबूत होगा जाप छात्र परिषद : विजय

जन अधिकार छात्र परिषद की एक बैठक जननायक कर्पूरी स्मारक परिसर में आयोजित ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jul 2017 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jul 2017 08:49 PM (IST)
मगध में मजबूत होगा जाप छात्र परिषद : विजय
मगध में मजबूत होगा जाप छात्र परिषद : विजय

औरंगाबाद। जन अधिकार छात्र परिषद की एक बैठक जननायक कर्पूरी स्मारक परिसर में आयोजित हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार यादव ने की। प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव को मगध प्रमंडल का प्रभारी बनाए जाने पर अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विजय संगठन को मजबूत करने में काफी मेहनत करते हैं। राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने मगध प्रमंडल का प्रभारी बनाया है। विजय ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से निभाएंगे। जन अधिकार छात्र परिषद पूरे मगध प्रमंडल में सबसे मजबूत छात्र संगठन बनेगा। छात्रों के हित को लेकर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में आंदोलन किया जाएगा। छात्रों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अंगरक्षकों द्वारा पत्रकार को पीटे जाने की घटन की ¨नदा की। कहा कि उपमुख्यमंत्री विरोधियों के साथ पत्रकारों को भी अपना दुश्मन मानने लगे हैं। कहा कि इस सरकार में राज्य का विकास अवरूद्ध हो गया।शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है। नीतीश कुमार केवल मूकदर्शक बनकर रह गये हैं। नीतीश कुमार मजबूत सीएम नहीं बल्कि मजबूर सीएम हैं। इस मौके पर जाप के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, युवा परिषद अध्यक्ष धीरेन्द्र ¨सह, नगर भास्कर पांडेय, सोनू ¨सह, उमेश यादव, सूर्यदेव यादव, दीपक कुमार यादव, सच्चिदानंद यादव, अजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी