संदेश ऐसा जो बन जाए अनुकरणीय

औरंगाबाद। जिले में सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए डीएम कंवल तनुज एवं एसपी बाबूराम के

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 05:30 PM (IST)
संदेश ऐसा जो बन जाए अनुकरणीय

औरंगाबाद। जिले में सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए डीएम कंवल तनुज एवं एसपी बाबूराम के द्वारा नगर भवन में बुलाई बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि यहां से एक ऐसा संदेश निकले जो पूरे राज्य के लिए अनुकरणीय बन जाए। यहां का संदेश हर जिले के लोग अपनाएं। विधायक आनंद शंकर ने कहा कि समाज से जब तक नफरत समाप्त नहीं होगा हम विकासित देश परिकल्पना नहीं कर सकते हैं। समाज में नफरत फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। कहा कि आज की बैठक में डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाया गया है वह अनुकरणीय है। डीजे के कारण हमारा पारंपरिक वाद्य यंत्र विलुप्त होता जा रहा है। समाज की ठेकेदारी करने वालों को सचेत किया। कहा कि ऐसा मिसाल कायम करें जो सदियों तक रह जाए। विधान पार्षद ने कहा कि समाज से भेदभाव समाप्त होना चाहिए। पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित होनी चाहिए। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने समाज में सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने पर जोर दिया। जामा मस्जिद के शाहिद इमाम नदवी ने कहा कि इंसान को इंसानियत का ख्याल रखना चाहिए। किसी भी समाज में नफरत का भाव नहीं होना चाहिए। डीजे साउंड के बजने पर रोक लगाने की बात कही। पेंशनर समाज के जगन्नाथ सिंह ने कहा कि हर आदमी शांति का जीवन चाहता है। राजद नेता मुन्ना अजीज ने कहा कि किसी भी संप्रदाय का धर्म नफरत का भाव नहीं सिखाता है। जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि समाज में भाईचारे का रिश्ता कायम होना चाहिए। प्रो. टीएन सिन्हा ने कहा कि समाज अपना नेतृत्व वैसे लोगों के हाथों में न दें जो नफरत फैलाना चाहते हैं। डीजे की रोक पर सहमति जताया। कुटुंबा के नेसार अहमद ने कहा कि मोहब्बत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। पोइवां गांव निवासी कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि शांति समिति का उद्देश्य थानों तक नहीं, बल्कि गांवों तक फैलना चाहिए। हिंदू सभा के अनिल सिंह ने कहा कि हम सभी समाज में शांति और भाईचारे के माहौल का पक्षधर हूं। जदयू नेता तेजमुल खान ने कहा कि हर गांवों के सरकारी भवनों पर डीएम, एसपी से लेकर थानाध्यक्षों तक मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए। शहर के डा. बीके सिंह ने कहा कि समाज के हम हैं और हमारा समाज है। जिस समाज में शांति है वहां का माहौल देखते ही बनता है। डीजे पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। हसपुरा के विजय अकेला, मदनपुर के मो. आरिफ, अभाविप के उज्जवल कुमार सिंह, दाउदनगर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी तिवारी, मरगुब आलम, जम्होर के वैद्य कामेश्वर, वार्ड पार्षद युसूफ आजाद अंसारी, कुमारी गोदावरी ने संबोधित किया। सभी ने समाज में सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने पर बल दिया।

chat bot
आपका साथी