डंडवा गांव में सत्य हरिश्चंद्र नाटक का मंचन

औरंगाबाद। प्रखंड के डंडवा गांव में मंगलवार की रात रविदास जयंती के अवसर पर राजा हरिश्चं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:01 PM (IST)
डंडवा गांव में सत्य हरिश्चंद्र नाटक का मंचन
डंडवा गांव में सत्य हरिश्चंद्र नाटक का मंचन

औरंगाबाद। प्रखंड के डंडवा गांव में मंगलवार की रात रविदास जयंती के अवसर पर राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों ने किया। आयोजन में पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। सांस्कृतिक नाट्य मंच का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता दीपक ¨सह एवं दिव्यांग चेतना मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभू प्रसाद बारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया। दीपक ¨सह ने कहा कि हर गांव-शहर में इस तरह के प्रेरणा दायक नाटक का आयोजन होना चाहिए। नाटक से आपसी सौहार्द व भाईचारा विकसित होता है। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आज देश में ज्ञान-विज्ञान विकसित हो रहा है। नए आविष्कार हो रहें हैं लेकिन लोग पुरानी परंपरा व संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। हमारी परंपरा व संस्कृति से आपसी सौहार्द बना रहता है। हमें भूलने की जरूरत नहीं है। शंभू प्रसाद बारी ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा संत रविदास के जीवन से हमलोग को सीख लेने की जरूरत है । महान विद्वान पुरुष थे। समाज विकास में अहम भूमिका रहा है। नाट्यकला पर चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र नौजवानों को प्रेरणा मिलती है। राजा हरिश्चंद्र एक त्यागी व्यक्ति थे। उनके त्याग से समाज को सीख लेने की जरूरत हैं। संचालन बचन दास ने किया। कार्यक्रम में रंजीत कुमार ¨सह, जयराम दास, रवींद्र दास मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी