हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : मांगों को लेकर मंगलवार को पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तेल पेंशनरों ने शहर म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 05:29 PM (IST)
हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है
हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : मांगों को लेकर मंगलवार को पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तेल पेंशनरों ने शहर में प्रदर्शन किया। मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की। नारा दिया- हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। पेंशनरों ने हक और अधिकार के लिए संघर्ष तेज करने की बात कही। कर्मचारी संघ नेता जयनंदन पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, गया प्रसाद एवं भोला शर्मा ने कहा कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत पेंशनरों को पेंशन पुनरीक्षण का लाभ शीघ्र दिया जाए। अबतक इस वेतनमान से पेंशनरों को वंचित किया गया है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरीय नागरिकों को हर माह 3000 रुपये मासिक पेंशन देने की मांग उठाई। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पेंशनरों को निशुल्क चिकित्सा का लाभ मिलना चाहिए। आज भी वरीय नागरिक कई सुविधाओं से वंचित हैं। बैंकों में अलग काउंटर नहीं होने से वरीय नागरिकों को परेशानी होती है। शिक्षकों को प्रवरण वेतमान देने को लेकर आवाज बुलंद की। संविदा एवं मानदेय पर नियोजित कर्मियों की सेवा स्थाई करने की मांग की। कर्मचारीनेताओं ने महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग करते हुए मांगों को लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। क्लब रोड महासंघ भवन से निकला जुलूस रमेश चौक, समाहरणालय होते दानी बिगहा तक पहुंची। शिवदत्त यादव, रामनरेश मिश्र, देवकुमार मिश्र के अलावा अन्य पेंशनर शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी