दूसरों का जीवन बचाने को करें रक्तदान

औरंगाबाद। समाहरणालय परिसर से गुरुवार को डीएम राहुल रंजन महिवाल, एसपी डा. सत्यप्रकाश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 08:02 PM (IST)
दूसरों का जीवन बचाने को करें रक्तदान
दूसरों का जीवन बचाने को करें रक्तदान

औरंगाबाद। समाहरणालय परिसर से गुरुवार को डीएम राहुल रंजन महिवाल, एसपी डा. सत्यप्रकाश एवं सिविल सर्जन डा. अमरेंद्र नारायण झा ने रक्तदान जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि दूसरों का जीवन बचाने के लिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान जीवन को सबसे बड़ा दान होता है। कहा कि रथ के माध्यम से हर युवा वर्ग एवं ग्रामीणों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। रथ स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करने को ग्रामीणों को जागरूक करेगा। रथ पर सवार लोगों के द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से रक्तदान का महत्व बताया जाएगा। रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जागरूकता रथ मानव जीवन के लिए वरदान साबित होगा। कहा कि रक्तदान करने के बावजूद भी कई जगहों पर रक्त की काफी कमी है जिस कारण लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं। लोगों को इसके प्रति जागरूक होना होगा। एसपी ने कहा कि पुलिस को रक्त का महत्व जब समझ में आता है जब कोई घायल जवान की जान बच जाती है। बताया कि रक्त का एक बूंद अनमोल है। खासकर युवाओं को रक्तदान के प्रति आगे आने की जरूरत है। कई संगठन इसके प्रति कार्य कर रहे हैं। लोगों को स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करना चाहिए। जब बड़ी दुर्घटना होती है तो मरीज को रक्त की जरूरत पड़ जाती है। उस वक्त पता चलता है कि रक्त का क्या कीमत होती है। सीएस ने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार का हानि नहीं होता है। तीन महीना पर एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आपकी एक यूनिट रक्त किसी की ¨जदगी बचा सकती है। लोग बेवजह अफवाह उड़ा देते हैं कि रक्तदान से कमजोरी होती है। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। एडीएम रामागनुग्रह ¨सह, एसडीओ डा. प्रदीप कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर ¨सह, डा. विनय कुमार, जेल अधीक्षक फतेह फैयाज उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी