चारा से बड़ा है कोयला घोटाला : रामाधार

औरंगाबाद । पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कोयला मामले में दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्तों को गिर

By Edited By: Publish:Mon, 29 Feb 2016 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 29 Feb 2016 08:15 PM (IST)
चारा से बड़ा है कोयला घोटाला : रामाधार

औरंगाबाद । पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कोयला मामले में दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है। सोमवार को कहा कि चारा घोटाला से भी कोयला घोटाला बड़ा है। अरबों रुपये के राजस्व का नुकसान है। मामले में पुलिस चुप बैठी है। कार्रवाई न होने के कारण कोयले के धंधे में शामिल अभियुक्त साक्ष्य मिटाने में लगे हैं। अभियुक्तों के साथ उनके पार्टनरों पर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि 10 मार्च तक पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही तो 11 मार्च से कलेक्ट्रेट के समक्ष आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे। न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे। पूर्व मंत्री अनशन से संबंधित सूचना डीएम, एसपी, एसडीओ एवं एसडीपीओ को दी है। उन्होंने बताया कि कोयला मामले में प्रशासन का रवैया सख्त है, परंतु कार्रवाई में तेजी नहीं आ रही है। अब तक छह प्राथमिकी दर्ज किए गए, परंतु अधिकांश अभियुक्त फरार हैं। जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाए। फरार रहने की स्थिति में संपति कुर्क की जाए। पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ कुर्की जब्ती वारंट नहीं लिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

chat bot
आपका साथी