30 लीटर शराब के साथ महुआ बरामद

औरंगाबाद। शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस को शराब बिक्री की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 06:42 PM (IST)
30 लीटर शराब के साथ महुआ बरामद
30 लीटर शराब के साथ महुआ बरामद

औरंगाबाद। शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस को शराब बिक्री की सूचना जैसे ही मिलती है टीम गठित कर छापेमारी की जाती है। गोह थाना पुलिस ने मंगलवार की रात देवहरा के पुनपुन नदी किनारे स्थित बगीचा से 30 लीटर महुआ शराब एवं 11 ¨क्वटल जावा महुआ बरामद किया है। पुलिस को देवहरा स्थित पुनपुन नदी के किनारे खलिहान में शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार ने सहायक अवर निरीक्षक रोशन रजत, महेंद्र ¨सह, सिपाही सुनील कुमार, ¨प्रस कुमार, अनिल यादव, बीएमपी सशस्त्र बल दफादार राम, इकबाल मिश्रा, चौकीदार अशोक पासवान व नाथू पासवान के साथ टीम गठित कर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कारोबारी भागने में सफल रहे। बगीचा के पास खलिहान के पुआल में रखे जार में 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। पास में ही गड्ढे खोदकर ड्राम व जार में रखा 11 ¨क्वटल जावा महुआ बरामद किया है। मामले में थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार के बयान पर कांड दर्ज किया गया है। कमलेश मालाकार, गुड्डू भारती एवं जितेंद्र मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि सोमवार को गोह थाना पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया था।

chat bot
आपका साथी