सूर्य मंदिर का शीघ्र बदलेगी रौनक

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर की रौनक बदलने वाली है। जब से सूर्यमंदिर

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 04:57 PM (IST)
सूर्य मंदिर का शीघ्र बदलेगी रौनक

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर की रौनक बदलने वाली है। जब से सूर्यमंदिर न्यास समिति का गठन हुआ है, उम्मीद जगी है। यह नई व्यवस्था गत वर्ष से ही प्रारंभ हुई है। सोमवार को एसडीओ ओम प्रकाश मंडल के आवास पर हुई बैठक में जो निर्णय लिये गए हैं, अगर अमल पा सके तो फिर रौनक बढ़ना तय है। काम प्रारंभ करने भर धन कई वर्ष से डाकघर के खाते में पड़ा हुआ है। बैठक में मनोज केशरी, कृष्ण रंजन सहाय, अशोक कुमार, सत्येन्द्र कुमार तिवारी, विकास आनन्द, मनोज कुमार मिश्र उपस्थित रहे। निर्णय लिया गया कि मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। परिसर में विवाह हाल बनाने हेतु कुशल अभियंता से नक्शा और प्राक्कलन बनाया जाएगा।

मालूम हो कि यह पुरानी योजना है, परंतु जमीन पर सिंचाई विभाग के दावे के बाद यह योजना खटाई में पड़ गई थी। इस कार्य के लिए सासद रहते निखिल कुमार ने अपने ऐच्छिक निधि से धन दिया था, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हो सका था। सफाई के लिए एक सफाईकर्मी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए आय बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। पुजारियों के बीच अब एक मई से रोस्टर सिस्टम लागू किया जायेगा। आरती और पूजा के लिए एक साउंड सिस्टम क्रय होगा। रात्रि नौ बजे से सुबह पाच बजे तक शादी के लिए डीजे साउंड बजाने पर रोक लगा दी गई है। इसका उल्लंघन करने पर एसडीओ के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी