संकट में पार लगाते हैं 'हनुमान'

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : रामनवमी पर शनिवार को मंदिरों में भीड़ रही। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 10:47 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 10:47 AM (IST)
संकट में पार लगाते हैं 'हनुमान'

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

रामनवमी पर शनिवार को मंदिरों में भीड़ रही। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु पूजा को मंदिर पहुंचने लगे। शहर के नावाडिह मोड़, धर्मशाला चौक एवं श्रीकृष्णनगर हनुमान मंदिर में पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मंदिर में प्रसाद चढ़ाया। भगवान हनुमान का जिक्र करते हुए पंडित रामाकांत शर्मा, ललन उपाध्याय ने कहा कि संकट में भगवान हनुमान भक्तों को पार लगाते हैं। पवनसूत भक्तों का कष्ट हरते हैं। पाप से मुक्ति दिलाते हैं हनुमान। जो भक्त नियमित हनुमान चलीसा का पाठ करते हैं उन्हें जीवन में कष्ट नहीं होता। रामनवमी के दिन राम के भक्त हनुमान का पूजा करने से घर में समृद्धि आती है। बुरी आत्माओं से भगवान हनुमान छुटकारा दिलाते हैं। मंदिरों में भक्तों की भक्ति देखते बन रही थी। शाहपुर स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। पूजा, आरती के साथ भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया। पुजारी रामनरेश मिश्र ने बताया कि दुर्गा मंदिर में सुबह से भीड़ रही। भक्तों ने हवन एवं मां की आरती के साथ नवरात्र का समापन किया। नवधा भक्ति के संबंध में जानकारी दी। कहा कि मां के आशीर्वाद से ही मनुष्य को जीवन में सब कुछ प्राप्त होता है। शहर के क्लब रोड स्थित साईं मंदिर, श्रीकृष्णनगर स्थित दुर्गा मंदिर, वेंकटेशधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रामनवमी को लेकर भक्तों में उत्साह दिखा।

chat bot
आपका साथी