उमगा मेला में उमड़े श्रद्धालु

संवाद सूत्र, मदनपुर (औरंगाबाद) : ऐतिहासिक धर्मस्थल उमगा पहाड़ स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बसंत प

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 07:22 PM (IST)
उमगा मेला में उमड़े श्रद्धालु

संवाद सूत्र, मदनपुर (औरंगाबाद) :

ऐतिहासिक धर्मस्थल उमगा पहाड़ स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले मेला में शनिवार को भीड़ उमड़ पड़ी। पहाड़ स्थित मां उमंगेश्वरी मंदिर, बूढ़वा महादेव, गौरी शंकर में दर्शन करने को लेकर पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों की भीड़ मां उमंगेश्वरी की जयघोष कर रही थी। ग्रामीण इलाकों के अलावा बाहरी श्रद्धालुओं के आगमन से उमगा पहाड़ पटा रहा। मेला में श्रद्धालुओं के भीड़ के कारण तिल रखने की जगह नहीं थी। मेला परिसर से लेकर पहाड़ तक श्रद्धालुओं के आने जाने दृश्य देखने लायक था। उमंगेश्वरी मंदिर में बकरा की बली देने की होड़ मची रही। मां के मंदिर में मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु बकरा की बली देते हैं। मेला में आए मनोरंजन के साधन, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें एवं मिठाई दुकानों पर भी भीड़ रही। मेला एक सप्ताह तक लगता है। यह मेला दिन प्रतिदिन प्रख्यात होते जा रहा है। मां उमंगेश्वरी मंदिर के दर्शन से 52 शक्तिपीठों का लाभ मिलता है। मां का पूजन सरस्वती के स्वरूप में किया जाता है किंतु यह देवी महिषासुरमर्दनी स्वरूप में अष्टभूजी हैं। यह देवी मनोकामना पूर्ण करने वाली एवं सिद्धिीधात्री हैं। थानाध्यक्ष पंकज कुमार की देखरेख में प्रशासन सजग दिखा। मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किए गए थे।

chat bot
आपका साथी