बिजली की मांग को ले ग्रामीणों ने किया एनएच 98 को जाम

बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेर प्रखंड के महेंदिया में पटना-औरंगाबाद।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 10:15 PM (IST)
बिजली की मांग को ले ग्रामीणों ने किया एनएच 98 को जाम
बिजली की मांग को ले ग्रामीणों ने किया एनएच 98 को जाम

अरवल। बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेर प्रखंड के महेंदिया में पटना-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 को जामकर गुस्से का इजहार किया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष स्वराज कुमार एवं बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे लेकिन ग्रामीण उनकी एक नहीं सुन रहे थे। जाम लगने के कारण वाहनों का परिचालन दो घंटे से अधिक समय तक ठप रहा। परिचालन बंद रहने से अफरा तफरी की स्थिति कायम रही। आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष की कड़ी मशक्कत एवं समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा विद्युतीकरण में पक्षपात किया जा रहा है। सड़क जाम कर मधुश्रवां, प्रसाद विगहा, महावीरगंज,इसमाइलपुर एवं कोइल के ग्रामीणों का कहना था कि अब बरसात का मौसम आ गया अभी तक तार भी नहीं ¨खचा गया है। अधिकारियों द्वारा लंबे समय से आश्वासन दिया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बिजली की सुविधा से वंचित गांवों में शीघ्र सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तत्पश्चात सड़क जाम हटाया गया।

chat bot
आपका साथी