लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले दिए गए टास्क

स्थानीय भाजपा कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 10:27 PM (IST)
लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले दिए गए टास्क
लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले दिए गए टास्क

अरवल । स्थानीय भाजपा कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन मंत्री अभय गिरी और प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक शिवेश राम ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी से ही कमर कस लेने को कहा। लोगों ने कहा कि कार्यकर्ता टास्क के रूप में कार्य को लें और उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करें। कार्यकर्ताओं को नमो एप डाउनलोड कर बूथ के सामाजिक संरचना के अनुसार कमेटी गठित करने का टास्क दिया गया। इसके अलावा मतदाताओं के साथ केंद्र बार बैठक करने, प्रत्येक बूथ पर पांच मोटरसाइकिल युक्त कार्यकर्ताओं की सूची बनाने समेत कई प्रकार के निर्देश दिए गए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को बताया गया कि केंद्र की मोदी सरकार हर तबके के लोगों के विकास के लिए कार्य कर रही है। जनता के बीच जाकर सरकार के कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराएं। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा, वेंकटेश शर्मा, सचिदानंद पीयूष, मनोरमा गुप्ता, श्रीेकांत शर्मा, शंकर ¨सह, हरेंद्र ¨सह, पंचम खत्री समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी