बालू की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

अरवल। पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में खान व भूतत्व मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विनोद कुशवाहा का एनडीए समर्थकों ने भगत ¨सह चौक के समीप जोरदार स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 01:46 AM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 01:46 AM (IST)
बालू की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बालू की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

अरवल। पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में खान व भूतत्व मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विनोद कुशवाहा का एनडीए समर्थकों ने भगत ¨सह चौक के समीप जोरदार स्वागत किया।भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन के नेतृत्व में कार्यकर्ता फूल मालाओं के साथ खड़े थे। ज्योंहि मंत्री का काफिला वहां पहुंचा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। अपने स्वागत से अभिभूत मंत्री ने कहा कि बालू की कीमत आने वाले दिनों और कम होगा। अभी पटना में 3200 रूपए में एक सौ फीट बालू का दर निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि बालू की कालाबाजारी तथा अवैध वसूली करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर रखी है। जिन लोगों को किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो उस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार चहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। भगत ¨सह चौक के समीप स्वागत करने वालों में भाजपा नेता सचिदानंद पीयूष, पंचम खत्री, दीपक शर्मा, जदयू नेता नर्मदेश्वर पटेल, मृत्युंजय कुमार, विनय कुमार आदि लोग मौजूद थे। इधर जदयू राज्य परिषद के सदस्य रविरंजन कुशवाहा के नेतृत्व में वैदराबाद में भगवान दास मेहता के नेतृत्व में बेलसार में तथा अमरेश कुशवाहा के नेतृत्व में अगनुर में मंत्री का स्वागत किया गया। इस मौके पर कपिलदेव मेहता, रामरतन कुशवाहा, अमरेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, विकास कुमार, विजय ¨सह, संजय ¨सह समेत आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी