ससमय वापस लौटाएं बैंकों से लिए गए ऋण

अरवल। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 01:01 AM (IST)
ससमय वापस लौटाएं बैंकों से लिए गए ऋण
ससमय वापस लौटाएं बैंकों से लिए गए ऋण

अरवल। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में जिले के सभी 55 बैंकों द्वारा 2568 लाभुकों के बीच 50 करोड़ 27 लाख रूपए ऋण के रूप में वितरित किए गए। मौके पर डीएम ने कहा कि सभी लाभुक ऋण की राशि का सदुपयोग करें। जिस उद्?देश्य के लिए ऋण ले रहे हैं उसी मद में राशि खर्च होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस राशि को अपना राशि नहीं समझें। यह बैंक की राशि है। आपलोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्?देश्य से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ससमय ऋण की राशि बैंक को लौटाने का प्रयास करें ताकि अन्य युवाओं को भी ऋण उपलब्ध हो सके। एसपी ने कहा कि सभी बैंक इसी तरह बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के सहयोग से समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को भी आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में इस योजना में बिचौलियों की सहभागिता नहीं हो। इसपर बैंक कर्मी तथा लाभुक दोनो को ध्यान रखना होगा। ऋण शिविर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों के बीच अनुदान का चेक प्रदान किया गया। ऋण शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अरवल शाखा द्वारा 73 लाभुकों के बीच 450 लाख तथा कलेर शाखा के द्वारा चार लाभुकों के बीच 26 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार पंजाब नेशनल बैंक अरवल ने नौ लाभुकों के बीच 93 लाख, बैंक ऑफ इंडिया ने 42 लाभुकों के बीच 145 लाख, केनरा बैंक ने 11 लाभुकों के बीच 46 लाख रूपए ऋण के रूप में दिया। इसी तरह इंडियन ओवरसिज बैंक ने 21 लाभुकों के बीच 136 लाख, इलाहाबाद बैंक अहियापुर ने 44 लाभुकों के बीच 125 लाख, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 39 लाभुकों के बीच एक करोड़ का ऋण वितरित किया। ऋण वितरण के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रथम स्थान पर रहा जबकि एमबीजीबी कलेर ने 82 लाभुकों के बीच 334.33 लाख, शहरतेलपा ने 110 लाभुकों के बीच 255.97 लाख का ऋण उपलब्ध कराया। इस दौरान आयोजित समारोह का संचालन पंकज कुमार कर रहे थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एलडीएम प्रभाष चंद्र ने की। धन्यवाद ज्ञापन एडीएम संजीव कुमार सिन्हा ने किया।

chat bot
आपका साथी