उपस्करों की कमी से क्लीन सिटी की मुहिम को लग रहा झटका

जागरण संवाददाता जहानाबाद क्लीन सिटी के तहत जहानाबाद शहर को भी विकसित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:17 AM (IST)
उपस्करों की कमी से क्लीन सिटी की मुहिम को लग रहा झटका
उपस्करों की कमी से क्लीन सिटी की मुहिम को लग रहा झटका

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

क्लीन सिटी के तहत जहानाबाद शहर को भी विकसित करने की कवायद की जा रही है। इसे लेकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई भी हो रही है। शहर में कहीं भी अवैध तरीके से दुकान संचालित नहीं हो इसपर प्रशासन की पैनी नजर है। लेकिन क्लिन सिटी को लेकर जो उपस्कर उपलब्ध होनी चाहिए वह फिलहाल यहां नहीं है जिसके कारण इस मुहिम को झटका लग रहा है। बताते चलें कि नगर परिषद की गाड़ी कचड़े को उठाकर डंपिग जोन के लिए जाती है लेकिन शहरवासी घर के कचड़े को चौक चौराहे पर एकत्र करते हैं। जगह-जगह पर डस्टबिन नहीं रहने के कारण घंटों कचड़े खुले में पड़े रहते हैं जिससे माहौल बदबूदार हो रहा है। इतना ही नहीं यहां ई-कचड़े को नष्ट करने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। फिलहाल ई-कचड़े को गया भेजा जाता है लेकिन गया से नियमित वाहन इसके ले जाने के लिए नहीं आती है। परिणामस्वरूप कई दिनों तक खुले में पड़ा ई-कचड़ा प्रदूषण फैलाता रहता है। क्लिन शहर की दिशा में कई समस्याएं सामने आ रही है। फिलहाल नगर परिषद जहां कचड़े का डंपिग करती है उसके आसपास गांव रहने के कारण वहां भी समस्या हो रही है। फिलहाल नगर परिषद के पास जो उपस्कर मौजूद हैं उससे क्लिन सिटी की मुहिम सफल नहीं हो सकता है। हालात यह है कि इसके लिए बड़े प्रोजेक्ट की जरूरत है। क्या कहते हैं नप के कार्यपालक पदाधिकारी क्लिन सिटी को लेकर एक व्यापक प्लान बनाया गया है । जिसके तहत कार्य भी किए जा रहे हैं। यह सही है कि उपस्कर की समस्या है। जिसे लेकर विभाग को लिखा भी गया है। जल्द ही चौक चौराहों पर डस्टबिन की व्यवस्था कर दी जाएगी। हमलोग शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर व्यापक पहल कर रहे हैं। इसमें शहरवासियों का सहयोग भी जरूरी है तभी मुहिम सफल हो सकता है।

मुकेश कुमार

chat bot
आपका साथी