Arwal News: एनएच 110 पर दो विशाल सूखे पेड़ दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण, वन विभाग नहीं ले रहा सुध

किंजर के मिर्जापुर के पास सड़क किनारे दो विशाल सूखे पेड़ जर्जर अवस्था में लंबे समय से खड़े हैं। सूखे वृक्षों की जड़ के पास कुछ दिनों पूर्व किसी ने आग लगा दी थी जिससे वृक्ष और कमजोर हो चुका है। कभी भी पेड़ गिर सकता है।

By dilip kumarEdited By: Publish:Sat, 10 Sep 2022 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 10 Sep 2022 09:56 PM (IST)
Arwal News: एनएच 110 पर दो विशाल सूखे पेड़ दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण, वन विभाग नहीं ले रहा सुध
अरवल में सड़क किनारे लगे सूखे पेड़।

अरवल : अरवल-जहानाबाद एनएच 110 पर किंजर के मिर्जापुर के पास सड़क किनारे दो विशाल सूखे पेड़ जर्जर अवस्था में लंबे समय से खड़े हैं। सूखे वृक्षों की जड़ के पास कुछ दिनों पूर्व किसी ने आग लगा दी थी, जिससे वृक्ष और कमजोर हो चुका है। कभी भी पेड़ धराशायी होकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। लेकिन वन विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि इस समय पितृपक्ष का मेला है। किंजर पुनपुन नदी घाट पर पिंडदानियों का आना-जाना लगा है। ऐसे में हमेशा पेड़ टूटकर गिरने की आशंका बनी रहती है, जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है। इसके बावजूद वन विभाग व एनएच के अधिकारी मौन बने हैं। अगर समय रहते दोनों जर्जर वृक्षों को नहीं हटाया गया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

chat bot
आपका साथी