पेड़ गिरने से सदर रोड पर आवागमन 20 घंटे रहा बाधित

अररिया। सोमवार की रात तेज हवा और आंधी ने फारबिसगंज का नक्शा ही बदल दिया है। आंधी तूफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 12:06 AM (IST)
पेड़ गिरने से सदर रोड पर आवागमन 20 घंटे रहा बाधित
पेड़ गिरने से सदर रोड पर आवागमन 20 घंटे रहा बाधित

अररिया।

सोमवार की रात तेज हवा और आंधी ने फारबिसगंज का नक्शा ही बदल दिया है। आंधी तूफान में जहां कई घरों के आशियाने उजड़ गए। वहीं शहर के पटेल चौक सड़क मार्ग के बीचो-बीच पेड़ गिरने से 20 घंटे तक सदर रोड जाने वाला आवागमन बाधित रहा। पेड़ के साथ-साथ बिजली का पोल भी गिर गया। जिसके कारण शहर के आधे इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी रहा। आंधी तूफान से हुए नुकसान के बाद आवागमन को लेकर पटेल चौक पर छोटे एवं बड़े वाहनों की कतार लगी रही। सुबह से ही विद्युत एसडीओ राम लखन राम, नप के ईओ दीपक कुमार एवं वन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा सड़क के बीच गिरे हुए विशाल वृक्ष को हटाने की प्रक्रिया की जाती रही। पेड़ गिरने से पटेल चौक स्थित दवा की दुकान नेशनल मेडिकल हॉल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दवा विक्रेता मो. हैफाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि आंधी व तूफान ने उसका पूरा दुकान उजड़ गया है। लगभग दो लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उस्मान बीड़ी दुकान एवं अन्य आधे दर्जन से अधिक दुकानों के टीना हवा में उड़ गए। वहीं हाइवे पर स्थित समरूप गैरेज का पूरा नक्सा ही बदल गया। गैरेज के ऊपर के सभी टिने तेज हवा में उड़ गए। गैरेज मालिक अमितेश कुमार ने बताया कि उसके 52 टीना तेज हवा में उड़ गया है। जिसकी खोज की जा रही है। दो लाख से ज्यादा का क्षति हुआ है। आलम टोला स्थित मुहम्मद इम्तियाज आलम की किराना की दुकान ताज जेनरल स्टोर पूरी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे लगभग 50 हजार का समान पूरी तरह बर्बाद हो गया। इसके अलावा अनुमंडल न्यायालय के अधिवक्ताओ के बैठने के स्थान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अधिवक्ता राहुल रंजन ने कहा कि आंधी तूफान में अधिवक्ताओं के बैठने वाली टीन की सेड पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी