पूजन सामग्री के भाव छू रहा आसमान

अररिया। छठ पर्व को लेकर नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय, फुलकाहा, घुरना, बसमतिया बाजार में छठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 01:57 AM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 01:57 AM (IST)
पूजन सामग्री के भाव छू रहा आसमान
पूजन सामग्री के भाव छू रहा आसमान

अररिया। छठ पर्व को लेकर नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय, फुलकाहा, घुरना, बसमतिया बाजार में छठ पूजन में उपयोग किये जाने वाले सामग्री का भाव आसमान छूने लगा है। नहाय-खाय से पूर्व शनिवार को कद्दू 60 से 70 रुपये पीस के हिसाब से बिका जबकि छठ पर्व करने वाले लोगों का इस बार बजट भी महंगाई को लेकर काफी प्रभावित हुआ है। वहीं लोगों की जेबे ढीली पड़ गई । हाजीपूरी केला डेढ़ सौ से साढ़े तीन सौ रुपया घोंद, कुरकुरी केला 800 से 900 रुपये घोंद, सेब 80 रुपये से 110 रुपये किलो, नारंगी 70 रुपये से 80 रुपये किलो, ईख 30 रुपये पीस, अनार 120 रुपये किलो, खीरा 60 रुपये किलो, पानी फल ¨सघाड़ा 40 रुपये किलो, शकरकंद 40 से 60 रुपये किलो, सुथनी 80 से एक सौ रुपये किलो, टॉब 10 से 12 रुपये पीस, नींबू 5 से 10 रुपये पीस, बांस का डाला 200 से ढाई सौ रुपया पीस, दगड़ा एक सौ से 125 रुपये पीस, सुप्ति 40 से 50 रुपये पीस बिक रहा है। इसी हिसाब से अन्य सामग्री के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है । पूछने पर नरपतगंज एवं फुलकाहा के दुकानदारों ने बताया कि कच्ची सामानों की बड़ी मंडी में हीं दाम बढ़ा कर लिया जा रहा है ऐसे में फुटकर दुकानदारों को भी फायदा लेकर सामान बेचने की मजबूरी है। फिर भी श्रद्धालु जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी