दीपावली व काली पूजा में सरकार की गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

अररिया। फारबिसगंज थाना परिसर में शुक्रवार की देर शाम दीपावली काली पूजा और छठ पूजा क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Nov 2020 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 12:04 AM (IST)
दीपावली व काली पूजा में सरकार की गाइडलाइन का किया जाएगा पालन
दीपावली व काली पूजा में सरकार की गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

अररिया। फारबिसगंज थाना परिसर में शुक्रवार की देर शाम दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। विश्व के विभिन्न पूजा समितियों के अलावे शहर के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। बैठक में मौजूद काली पूजा समिति के लोगो ने अपने अपने विचारों को रखते हुए पूजा समिति के द्वारा इस वर्ष काली पूजा व प्रतिमा विसर्जन के मौके पर किये जाने वाले व्यवस्था से प्रशासन को अवगत कराया। जबकि बैठक में मौजूद कई गणमान्य लोगों ने लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के कुछ दिन शेष बचे होने और कोठीहाट बड़ी नहर में अब तक पानी नहीं होने की समस्या प्रशासन को बताया। बैठक में जानकारी दी गयी कि ़फारबिसगंज थानाक्षेत्र में लगभग 11 स्थानों पर काली पूजा समितियों के द्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है। बैठक में मौजूद लोगों के विचारों व समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड 19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पर्व को मनाए। उन्होंने कहा कि काली पूजा के दौरान सभी पूजा समिति अपने वोलेंटियर को सेनिटाइजर व मास्क के साथ पूजा स्थल पर तैनात रखें जो पूजा अर्चना करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्व कर पूजा स्थल पर जाने देंगे। उन्होंने कहा कि पूजा समिति इस बात का भी ध्यान रखे कि ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं हो। एसडीओ ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करना सभी पूजा समिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिमा का विसर्जन 16 नवम्बर से दोपहर चार बजे से पूर्व साधारण तरीके से सभी पूजा समिति कर दे। किसी भी प्रकार का विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा पूजा समिति के कुछ लोग ही इसमें रहेंगे। जबकि एसडीओ ने कहा कि लोक आस्था के महा पर्व के अवसर पर छठ घाटों पर नहर में पानी को छोड़ने के लिए वे सिचाई विभाग से बात कर लेंगे। समय से पूर्व पानी आ जायेगा। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर साफ सफाई बिजली लाइटिग व चेंजर रूम की व्यवस्था नगर परिषद प्रशासन करेगी। छठ पूजा समिति भी नप प्रशासन को इस कार्य मे सहयोग प्रदान करें। एसडीओ ने कहा कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के लिए प्रशासन के द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती की जायेगी, मगर पूजा समिति भी वोलेंटियर को बैच दे कर रखेंगे जो इसमें सहयोग प्रदान हो। इस मौके पर डीएसपी गौतम कुमार, नप ईओ जयराम प्रसाद, सीओ संजीव कुमार, विधुत विभाग के जेई रविद्र कुमार, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, राघव मिश्रा, चुन्ना सिंह, जयंत कुमार उर्फ पप्पू दास, राम कुमार भगत, वार्ड पार्षद प्रीतम गुप्ता, ब्रजेश कुमार राय, शुभम कुमार, नूर मास्टर, आजात शत्रु अग्रवाल, इंजीनियर आयुष अग्रवाल, गालिब आजाद, विवेकानंद मंडल, रिकू यादव, कफील अंसारी, मुमताज अंसारी, ललन राय सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी