अररिया में संदिग्‍ध यूरेनियम के पैकेट मिलने से मचा हड़कम्‍प, जानिए...

फारबिसगंज जिले के किरकिचिया पंचायत के सामुदायिक भवन के सामने निर्माणाधीन कबीर मठ के सत्संग भवन से पुलिस एवं एसएसबी की टीम ने तीन देशी बम के साथ यूरेनियम के कुछ पैकेट के अलावा कुछ अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2016 10:46 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2016 08:06 PM (IST)
अररिया में संदिग्‍ध यूरेनियम के पैकेट मिलने से मचा हड़कम्‍प, जानिए...

अररिया। बिहार के नेपाल सीमावर्ती फारबिसगंज की किरकिचिया पंचायत में देशी बमों के साथ परमाणु बम बनाने की सामग्री भी मिली। इससे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।

जानकारी के अनुसार, किरकिचिया पंचायत के सामुदायिक भवन के सामने निर्माणाधीन कबीर मठ के सत्संग भवन में देर रात एसएसबी व पुलिस ने छापेमारी कर तीन देशी बम, यूरेनियम के कुछ पैकेट तथा कुछ अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए। पुलिस को वहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी।

मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंचकर जांच रही है।

विदित हो कि यूरेनियम रेडियोधर्मी पदार्थ है। इसका उपयोग परमाणु बम बनाने में भी हाेता है।

chat bot
आपका साथी